Actress Payal Rohatgi, who often makes headlines with her statements and social media posts, has found herself in legal trouble again. A case has been registered against the actress in Pune for an alleged defamatory video on social media platforms about Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru, Indira Gandhi and Rajiv Gandhi, reports said.
अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादित टिप्पणियों के कारण चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) एक बार फिर मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। पायल रोहतगी के खिलाफ पुणे में मामला (FIR) दर्ज किया गया है. एक्ट्रेस पर ये मामला नेहरू-गांधी (Nehru-Gandhi) परिवार के लोगों पर अभद्र टिप्पणी के लिए किया गया है.
#PayalRohatgi #FIR #oneindiahindi